अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमबैठका में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में होंगे शामिल

बरेली, 20 जून 2025
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को रायसेन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमबैठका में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल 21 जून को प्रातः 05:15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 06 बजे भीमबैठका पहुंचेंगे और यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्गत सामूहिक योग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल प्रातः 09 बजे भीमबैठक से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे नर्मदा मैया सेवा आश्रम मांगरोल तहसील पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अपराह्न 03 बजे मांगरोल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…