
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को रायसेन जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमबैठका में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल 21 जून को प्रातः 05:15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 06 बजे भीमबैठका पहुंचेंगे और यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्गत सामूहिक योग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल प्रातः 09 बजे भीमबैठक से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे नर्मदा मैया सेवा आश्रम मांगरोल तहसील पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अपराह्न 03 बजे मांगरोल से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।