भौड़िया,बरेली 25 जून 2025 — सड़क हादसे में महिला की मौत, गाय से टकराने के बाद गिरी बाइक।

भौड़िया,बरेली 25 जून 2025
रणधीर धाकड़ मो. 9977453445

बुधवार को दोपहर 11:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दंपति बरेली से अपने गांव साई खेड़ा खिंरेटी अपने गांव जाते समय एन एच 45 भौड़िया के पास सड़क पर अचानक आई गाय से टकरा गए। टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।
ग्राम वासियों ने 108 पर सूचित कर बरेली अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक महिला द्रोपती बाई चौधरी उम्र 35 वर्ष पति बाबूलाल चौधरी नरसिंहपुर जिले के बताया जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश लगते ही आवारा मवेशी मच्छर, कीचड़ से बचने के लिए पक्की सड़कों पर बैठे रहते है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार से सड़कों पर घूम रही गायों को हटाने और व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…