रायसेन, 25 जून 2025 – पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में सीएलसी चरण में प्रथम वर्ष में तथा लेटरल इंट्री आईटीआई 12वीं के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्रारम्भ…

रायसेन, 25 जून 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654921
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में संचालित तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों को 10वीं के आधार पर प्रथम वर्ष एवं 12वीं (गणित, विज्ञान) के आधार पर द्वितीय वर्ष में प्रवेश देकर सीधे इंजीनियर बनने का सुनहरा अवसर प्रदान करता  है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ है। संस्था लेवल की  काउंसिलिंग सीएलसी से 10वीं से प्रथम वर्ष में दिनाँक 02 जुलाई 2025 तक तथा 12वीं गणित अथवा आईटीआई के आधार पर द्वितीय वर्ष में लेटरल से प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है।
प्राचार्य डॉ एसपी कोरी ने बताया कि इस वर्ष से तकनीकी शिक्षा विभाग के  प्रस्ताव के अनुसार डिप्लोमा के द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण होने के उपरांत एनईपी के तहत 12वीं समकक्ष मान्य किया गया है। डिप्लोमा के साथ 12वीं की समकक्षता मिल जाएगी। डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद बीटेक हेतु द्वितीय वर्ष में प्रदेश के प्रतिष्ठित कॉलेज मे सीधे प्रवेश का अवसर है। वर्तमान समय में किसी भी कंपनी या पीएसयू मे किसी तकनीकी डिप्लोमा के साथ कोडिंग स्किल की आवश्कता होती है, जिससे नौकरी प्राप्त करना सरल हो जाता है। इस उद्देश्य से संस्था मे कोडिंग लैब प्रारम्भ की गई है। अंतर्राष्ट्रीय मांग के अनुरूप   संस्था के डिप्लोमा विद्यार्थियो को तैयार होने हेतु विदेशी भाषा सीखने हेतु “सुभाष“ पहल  के अंतर्गत अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है एवं सक्षम बनाया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए तकनीकी डिप्लोमा कैरियर एवं उच्च शिक्षा के द्वार खोलता है।
एआईसीटीई द्वारा बेटियों के लिए प्रगति, दिव्यांगों के लिए सक्षम, अनाथ विद्यार्थियों हेतु स्वनाथ छात्रवृत्ति के तहत रुपए 50 हजार रू वार्षिक प्राप्त करने का अवसर है। इसके अतिरिक्त एआईसीटीई द्वारा ही सभी वर्गों हेतु यशस्वी योजना के तहत तीस हजार रूपए वार्षिक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके साथ ही पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को लगभग 11 हजार रू वार्षिक की छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दस हजार रू और संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री जन कल्याण निशुल्क शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग 7720 रूपए के माध्यम से शिक्षण शुल्क में छूट की पात्रता है।
कक्षा 10वीं तथा 12वीं पासआउट उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाइन कीओस्क के माध्यम से अथवा डीटीई काउंसिलिंग के पोर्टल पर स्वयं अथवा कॉलेज में उपस्थित कर होकर कर सकते है। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में सिविल ब्रांच, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग मे प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग में कैरियर बना सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु संस्था में कार्यालयीन समय मे उपस्थित होकर अथवा मोबाइल नंबर 9329443475, 9654929463, 822385583 पर संपर्क कर सकते है।
  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…