
बरेली,रायसेन, 29 जून 2025
अंकित तिवारी
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग दिनांक 26 / 27 जून को बरेली नगर में संपन्न हुआ यह वर्ग नए गुरु कृपा कॉलेज, किनगी रोड पर आयोजित किया गया था
इस दो दिवसीय वर्ग के उद्घाटन सत्र में हमारे प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह एवं प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौहान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ द्वितीय दिवस समापन में प्रांत अध्यक्ष के एल शर्मा एवं प्रांत सह मंत्री मलखान सिंह ठाकुर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। वर्ग में पधारे पदाधिकारीयों ने बताया कि
अभ्यास वर्ग में हिंदू हितों की रक्षा और विधर्मियों के खिलाफ समाज के रक्षण के लिए ढाल बनकर हमारे धर्म की रक्षा के लिए समर्पित युवक व युवतियों को संगठनात्मक प्रशिक्षण देना आज के समय में आवश्यक हो गया है । साथ ही उन्होंने बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया बजरंग दल के दायित्वबान कार्यकर्ताओं ने गौ हत्या पर चिंता जताई और इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया इस प्रकार के अभ्यास वर्गों में कार्यकर्ताओं को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से प्रशिक्षित करने का काम किया जाता है, जिससे वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें