
रायसेन, 17 अगस्त 2025
प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291
जन्माष्टमी पर्व पर रायसेन में ग्राम पठारी स्थित जिला जेल में मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे तथा राकेश शर्मा उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री पंवार ने जिला जेल में मुलाकात पर आने वाले बंदियों के परिजनों हेतु
नव निर्मित प्रतीक्षालय शेड का लोकार्पण किया। उन्होंने जेल परिसर का भ्रमण किया तथा पौधरोपण भी किया। जिला जेल में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया एवं बंदियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान जेल अधीक्षक, जिला जेल रायसेन रामकृष्ण चौरे एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।