
प्रदीप धाकड़
मो. 9425654291
बरेली (रायसेन)।
नगर सहित सम्पूर्ण अंचल में खेती किसानी पशु धन से जुड़े पोला उत्सव की धूम रही शनिवार को पूरी तरह परंपरागत रूप से पोला उत्सव मनाया गया अमावस्या तिथि को मनाएं जाने वाले इस पर्व पर किसानों ने अपने बैलों की पूजा की तथा उन्हें सजाया बच्चो ने मिट्टी,लकड़ी तथा पीतल आदि से बने बैल और धोड़ो की पूजा की तथा मीठे नमकीन, खुरमा बतियों का आनंद लिया। पोला के अवसर पर बरेली नगर में प्रजापति परिवारों ने पारंपरित रूप से मिट्टी से बने हुए बैल एवं धोड़े बेचें।