सेवा भारती बरेली संस्कार केंद्रों के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

अतिथियों ने सराहा सेवा भारती का कार्य

प्रदीप धाकड़
मो.9425654291
बरेली  ( रायसेन ) ।

सेवा भारती समिति बरेली द्वारा संचालित संस्कार केंद्रों का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन 31 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर बरेली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर के सभी 9 संस्कार केंद्रों से आए 150 से अधिक बच्चों ने भागीदारी की और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।बच्चों ने समूह नृत्य, लघु नाटिकाएं और गीतों के माध्यम से भक्तिभाव, राष्ट्रीयता, शिक्षा एवं संस्कार की आवश्यकता जैसे विषयों को प्रस्तुत किया। विशेष रूप से “ऑपरेशन सिंदूर” और शिक्षा पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण पटेल (गड़रवास), भाजपा नेता पवन रघुवंशी तथा डॉ. एस.पी. सिंह (ओजस हास्पिटल) उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भारती द्वारा संचालित संस्कार केंद्र समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारों से जोड़ने की पहल अनुकरणीय है।

यह रहें मौजूद

इस अवसर पर अवनीश पालीवाल, राजेश साहू, विभाग सेवा प्रमुख चंद्रभान कुशवाह, विभाग समन्वयक राजेश भार्गव, अमन सिंघई और बी.एस. किरार (सचिव, सेवा भारती रायसेन) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा भारती बरेली के राजकुमार ठाकुर, अवध नारायण सक्सेना, दिलीप शर्मा, दिलीप राठौर एवं सुभाष भार्गव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अवध नारायण सक्सेना ने किया। अंत में सेवा भारती की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

  • Related Posts

    डोल ग्यारस पर बरेली नगर में विमानों में विराज कर जल बिहार को निकलेंगे लड्डू गोपाल

    हिन्दू ​उत्सव समिति ने की तैयारियां — शाक्तिधाम मंदिर से निकलेगा चल समारोह     प्रदीप धाकड़ मो.9425654291  बरेली ( रायसेन )। बरेली। बुधवार को डोल ग्यारस के पर्व पर…

    Read more

    बरेली में गणेशोत्सव की धूम, भक्तिभाव से गूंज रहे गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे

    भक्ति भाव से भक्त कर रहे मंगल के दाता की उपासना सिटी बीट न्यूज मो. 9425654291 बरेली रायसेन। रायसेन जिले के बरेली नगर में इन दिनों श्रीगणेश उत्सव की भव्यता…

    Read more

    You cannot copy content of this page