सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
जिले में चलाए जा रहे हैं सेवा पखवाड़े तथा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 20 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोगियों की स्वास्थ्य जांच, ईसीजी एवं इको जांच की गई। शिविर में अन्य बीमारियों की भी जांच और आवश्यक उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधी, डॉक्टर्स, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे












