पुलिस लाइन रायसेन और बरेली थाने के पुलिस बल ने बज्र वाहन के साथ नगर में किया पैदल मार्च, मिश्रित आबादी और मुख्य बाजार क्षेत्र में की पेट्रोलिंग

आमजन को दिलाया बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा, थाना प्रभारी ने कहा- सभी मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण रुप से त्यौहार मनाएं

पुलिस अधीक्षक ने भेजा बज्र वाहन और बल एसडीओपी भी रहे शामिल

  प्रदीप धाकड़
बरेली (रायसेन)। 

बरेली नगर में मंगलवार शाम को कानून एवं व्यवस्था की सतत निगरानी तथा आमजन में सुरक्षा की भावना और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रायसेन पुलिस लाइन के बज्र वाहन तथा बरेली थाना पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च निकाला गया।इस पैदल मार्च में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरेली कुंवर सिंह मुकाती तथा थाना प्रभारी बरेली कपिल गुप्ता सहित रायसेन और बरेली का पुलिस बल शामिल रहा। बज्र वाहन के साथ पैदल मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकला, इस दौरान पुलिस बल ने अनुशासन एवं सतर्कता का प्रभावी परिचय दिया। नागरिकों ने उत्साह सहित पैदल मार्च को देखा।

पुलिस अधिकारियों ने कहा- पुलिस सदैव नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए तत्पर है

एसडीओपी बरेली, कुंवर सिंह मुकाती ने इस दौरान बताया कि पैदल मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण करना तथा नागरिकों को यह विश्वास दिलाना है कि पुलिस सदैव उनकी सेवा एवं सुरक्षा के लिए तत्पर है। बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने रायसेन पुलिस लाइन से बज्र वाहन के साथ पुलिस बल बरेली भेजा था। रायसेन और बरेली थाना के बल ने संयुक्त रूप से नगर में शाम को पैदल मार्च निकाला। थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने यह भी कहा कि- पुलिस-जन सहयोग से शांति- सौहार्द्र एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पैदल मार्च के दौरान नगर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मुख्य बाजार आदि क्षेत्र में पेट्रोलिंग की। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह भी है कि सभी नागरिक शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्वक मिलजुल कर त्यौहार मनाएं।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page