
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन ) ।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद बरेली के अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत,सीएमओ हरिशंकर वर्मा,योगेश पटेल,पार्षद पूरन सिंह धाकड़,पार्षद पप्पू मेहरा,श्याम पटेल, रणधीर चौधरी ,वीरेन्द्र धाकड़,राजेश साहू ने वरिष्ठ नागरिकों और साथियों के साथ टॉकीज चौराहे एवं हॉकी ग्राउड क्षेत्र में झाड़ू लगाकर कचरा एकात्रित करके श्रमदान कर नगर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो घंटे और एक साल में 100 घंटे श्रमदाम के तहत स्वच्छता के संकल्प को साकार करने का सतत प्रयास किया जाता रहेगा उन्होंने नगर के सभी नगरिकों से आग्रह किया कि नगर बरेली को स्वच्छता में नम्बर एक करने में जनता सहयोग करे।












