जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार एवं विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने सहजपुर में एक बगिया मॉ के नाम के तहत रौपे फलदार पौधे

सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान कर मंदिर में की साफ-सफाई

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क  बरेली (रायसेन)। 
रायसेन जिले के गैरतगंज जनपद पंचायत के ग्राम सहजपुर में जिले के प्रभारी मंत्री तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  नारायण सिंह पंवार, विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष  यशवंत सिंह मीणा और पूर्व केबीनेट मंत्री  रामपाल सिंह द्वारा ‘‘एक बगिया मॉ के नाम‘‘ परियोजना के तहत हितग्राही  संध्या यादव के साथ फलदार पौधे रोपित किए गए।

सरकार कर रही है महिलाओं को आत्मनिर्भर

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। एक बगिया मॉ के नाम परियोजना के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं की निजी कृषि भूमि पर फलोद्यान बगिया बनाने हेतु सरकार महिलाओं को फलदार पौधे, उनकी सुरक्षा हेतु तार-फेसिंग सहित जल की उपलब्धता हेतु राशि प्रदान कर रही है। आज रोपित किए गए पौधे कुछ वर्षो में फल देने लगेंगे जिससे महिलाओं को हर वर्ष आय प्राप्त होगी। प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने हितग्राही महिला तथा स्व-सहायता समूह की अन्य सदस्यों से भी संवाद कर पौधों की सुरक्षा और देखभाल करने के लिए कहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  पंकज पांडे, सहायक कलेक्टर  कुलदीप पटेल,  राकेश शर्मा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

सेवा पखवाड़ा के तहत जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान

जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री  नारायण सिंह पंवार, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष  यशवंत मीणा, पूर्व केबिनेट मंत्री  रामपाल सिंह तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा गैरतगंज में टेकापार स्थित हनुमान मंदिर एवं परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की। साथ ही नागरिकों से भी अपने घर के आसपास और वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा।
  • Related Posts

    कार्बाइड गन एवं सुतली बम से घायलों का शासन – प्रशासन ने अस्पताल में जाना हाल

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (भोपाल)। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एमपी नगर), तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार(एमपी नगर), सीएसपी श्री कश्यप के…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page