टिमरावन में करूणा सागर देवी माँ दुर्गा जी के दर्शन कर सबके मंगल की कामना की

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने उदयपुरा विधानसभा के देवरी में हायर सेकेंडरी स्कूल पहुँचकर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत ‘नमो वाटिका’ का शुभारंभ किया एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में सहभागिता करते हुए श्रमदान किया। मंत्री श्री पटेल ने स्वयं झाड़ू लगाकर सभी को स्वच्छता को दैनिक कार्यों में कर्तव्य की तरह समाहित करने प्रेरित किया। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम रोपकर नमो वाटिका का शुभारंभ भी किया। मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं से आत्मीय के साथ मिलकर चर्चा भी की।

देवी माँ के दर्शन किए, सबके मंगल और कल्याण की कामना की
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने उदयपुरा विधानसभा के ग्राम टिमरावन में श्रद्धा- भक्ति सहित करूणा सागर देवी माँ दुर्गा जी के दर्शन भी किए। उन्होंने माँ करूणा सागर से सबके मंगल और कल्याण की प्रार्थना की।
इस अवसर पर ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद कर नागरिकजनों की समस्याओं को सुना एवं शीघ्र समाधान हेतु संज्ञान लेते हुए समुचित निर्देश भी दिए।












