महिलाओं ने कहा गरबा भी योगा का एक अंग

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
इन दिनों नवरात्र महापर्व चल रहा है ऐसे में नगर बरेली में भी जगह जगह गरबा महोत्सव की धूम है। किनगी रोड स्थित अनन्या योगा क्लास के तत्वाधान में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस गरिमा पूर्ण गरबा महोत्सव में नगर की 150 से अधिक महिलाओं और बेटियों ने भाग लिया। गरबा महोत्सव की बिशेषता यह रही की केवल धार्मिक और भक्ति गीतों पर ही गरबा — डांडिया उत्सव मनाया गया।
भारतीय संस्कृति के अनुरूप सजीं महिलाओं ने बिखेरे धर्म संस्कृति के रंग
अनन्या योगा क्लास की संचालक प्रीति रूसिया ने बताया कि हमने सभी प्रतिभागीयों से विचार विमर्श के बाद यह तह किया था कि सभी पारंपरिक परिधान, लहंगा – चुनरी और साड़ियां पहनकर ही गरबा गरबा महोत्सव की गरिमा बढ़ाएगीं। इस बात का ध्यान रखते हुए भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रतिभागीयों ने धार्मिक भक्तिगीतों पर गरबा महोत्सव में गरिमा के साथ उल्लास और उत्सव में रंग भर दिए।












