भगवान् को भोग लगाकर अमृतमय प्रसाद पाने लगी भक्तों में होड़

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।
नगर के चौधरी चौक स्थित प्रसिद्ध श्रीजी मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार शाम से ही देर रात तक मंदिर परिसर में भगवान श्रीजी कृष्ण के दर्शन और अमृतमय खीर का प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बड़ी आस्था के साथ भगवान को खीर का भोग अर्पित किया और अमृत तुल्य प्रसाद ग्रहण किया।
शरद पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों में होती है विशेषता
परंपरा के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात को चांदनी में रखी खीर अमृतमयी मानी जाती है। इसी मान्यता के तहत नगर की महिलाएं और श्रद्धालुओं ने इस शरद पूर्णिमा पर्व को बड़ी श्रद्धा से मनाया । श्रीजी मंदिर में शाम से ही भक्ति भजनों की मधुर ध्वनि गूंजने लगी थी। भजन-कीर्तन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय होता रहा।वातावरण में भक्ति, उल्लास और दिव्यता का सुंदर संगम बना रहा।
श्रीजी मंदिर है प्रसिद्ध

शरद पूर्णिमा उत्सव देर रात तक जारी रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे रहे। श्रीजी मंदिर के अलावा नगर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भगवान् कोई खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। सोमवार रात्रि में पूर्णिमा की चांदनी के बीच जब भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, तब पूरे बरेली नगर का वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो उठा।












