सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
बरेली नगर परिषद को जल्द ही नगर पालिका परिषद का दर्जा मिलने वाला है। कई वर्षों से उठ रही इस मांग को अब सरकार ने मंजूरी की ओर बढ़ा दिया है। कलेक्टर रायसेन अरुण कुमार विश्वकर्मा ने अंतिम अधिसूचना का हिन्दी और अंग्रेजी प्रारूप नगरीय विकास एवं आवास विभाग वल्लभ भवन भोपाल को भेज दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा क्रमांक सी-2880 एवं डी-0645 दिनांक 16 जून 2025 के पालन में की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 जून को बरेली में हुए “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता” कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष के अनुरोध पर मंच से ही बरेली को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की थी।
कलेक्टर द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, बरेली नगर परिषद में चार ग्राम पंचायतें — कामतौन, धौखेडा, कोटपार गणेश और जनकपुर (सुल्तानपुर) — जोड़ी गई हैं। इनकी कुल जनसंख्या लगभग 16,247 है, जिससे अब बरेली की कुल आबादी 55,694 हो गई है। यह संख्या नगर पालिका गठन के सभी मानकों पर खरी उतरती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बरेली ने सभी 9 प्रमुख मापदंड जैसे जनसंख्या, राजस्व, सघन बस्ती, जल आपूर्ति, संपत्ति कर, पक्की सड़कें, विद्युत व्यवस्था आदि को पूरा कर लिया है।
नई सीमा निर्धारण में उत्तर में सलैया, मेहगांव कला, जनकपुर; पूर्व में नयागांव कला; दक्षिण में वामनवाड़ा और पश्चिम में पांजरा मंशाराम सहित कई ग्रामों को सीमा में जोड़ा गया है।
नगर पालिका का दर्जा मिलने से क्षेत्र में सड़क, स्वच्छता, जल प्रदाय और रोशनी जैसी नगरीय सुविधाओं का विस्तार होगा। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह फैसला बरेली के लिए विकास की नई राह खोलेगा और नगर का स्वरूप अब और आधुनिक बनेगा।












