सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।

‘पुलिस शहीद स्मृति दिवस’ के अवसर पर रायसेन स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, एसपी पंकज पांडे, अपर कलेक्टर मनोज उपाध्याय, एएसपी कमलेश कुमार तथा राकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे द्वारा विगत एक वर्ष में आंतरिक सुरक्षा कायम रखते हुए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवानों के नाम का वाचन किया गया।













