विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मंत्री श्री पटेल को दिया ज्ञापन

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।

विद्युत विभाग के संविदा अधिकारी और कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉयज एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (स्वास्थ्य चिकित्सा राज्य मंत्री) को बिजली संविदा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक दशक से अधिक समय से कार्यरत अनुभवी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई है। यूनाइटेड फोरम संगठन के सदस्य के. के. डेहरिया ने बताया कि वे लंबे समय से यह मांग सरकार से कर रहे हैं। पूर्व में सरकार ने इसकी घोषणा की थी, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया। अब जब कंपनी में नई भर्ती निकली है, तो संविदा कर्मचारी चाहते हैं कि उन्हें सीधे समायोजित कर नियमित किया जाए।

5 हजार संविदा अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत

यूनाइटेड फोरम के सदस्य सतीश शुक्ला ने जानकारी दी कि कंपनी ने विभाग में भर्ती के लिए 49 हजार 263 पद निकाले हैं, जबकि पूरे प्रदेश में लगभग 5 हजार संविदा अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। इतने पदों में से 5 हजार संविदा कर्मियों को नियमित करने में विभाग को कोई दिक्कत नहीं है। फोरम कई सालों से संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग कर रहा है। संगठन के दिलीप ठाकुर ने कहा कि संगठन की इस संबंध में सरकार और कंपनी से चर्चा चल रही है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार और कंपनी संविदा कर्मचारियों के हित में निर्णय लेगी और उन्हें नियमित करने की दिशा में कदम उठाएगी, क्योंकि इससे कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आएगा। संगठन के सदस्य सचिन राजपूत ने बताया मध्य प्रदेश के 55 जिले में कलेक्टर महोदय को एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जा रहा है। ज्ञापन देते समय संगठन के केके डेहरिया, सतीश शुक्ला, दिलीप ठाकुर, सचिन राजपूत, राम सिंह मरकाम अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page