सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली रायसेन।
बरेली की अग्रणी शिक्षण संस्था पूजा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल सृजन मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरेली नगर अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी एवं विशेष अतिथि के रूप में के. के.वाणी प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेली एवं पूर्व पार्षद सी एल. पटेल एवं गुरु कोचिंग के संचालक निलेश धाकड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का गायन किया गया। सभी अतिथियों का संस्था प्राचार्य श्रीमति नीता धाकड़ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बाल सृजन मेले में विद्यालय के नोनिहालो द्वारा वैष्णो देवी मंदिर,नर्मदा परिक्रमा,ज्वालामुखी, बारना डैम,डे नाईट वर्किंग,चंद्रयान,वॉटर पुरीफिकेशन,हांटेड हाउस,मानव संग्रहालय,भोजपुरमंदिर,केदारनाथ मंदिर,भूल भुलैया,ट्रैफिक लाइट्स,मींस ऑफ़ ट्रांसपोर्ट,सोलर पैनल,चलो गांव की ओर,वॉटरफॉल,चिड़ियाघर,पार्क,कुरुक्षेत्र,हॉस्पिटल,वाटर हार्वेस्टिंग, विज्ञान प्रदर्शनी,तारामंडल,चर्च सांता क्लॉस के मॉडल्स और प्रोजेक्ट बनाए गए। एक और छात्र छात्राओं द्वारा ब्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। अतिथियों और पालकों ने ब्यंजनों का लुप्त उठाया। विद्यालय में पधारे मुख्य अतिथि विशेष अतिथि और अतिथि गणों द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया और उनके इस रचनात्मक कार्य की सराहना की साथ ही विद्यालय के शिक्षक गणों की भी बहुत प्रशंसा की। विद्यालय की संचालक प्राचार्य नीता धाकड़ द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।










