सिटी बीट न्यूज बरेली

दरिंदगी की घटना में सकल हिन्दू समाज,परशुराम सेना,करणी सेना,बजरंग दल बरेली ने गौहरगंज में हुई 6 बर्षीय मासूम के साथ दरिन्दगी की घटना के विरोंध में रैली निकालकर अपना विरोध जताया। साथ ही पिपरिया नाके पर एसडीएम संतोष मुद्वगल को मुख्यमंत्री मोहन यादव और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि हम सभी बरेली जिला रायसेन के निवासी इस ज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान एक अत्यधिक घिनौनी और हृदय विदारक घटना की ओर आकर्षित कराना चाहते है।
गत 21/11/2025 को हाल ही में एक 6 साल उम्र की मासूम के साथ हुई जघन्य दरिंदगी की तस्वीर ने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया है इस प्रकार के अपराध समाज की महिलाओ बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाते है
हमारी प्रमुख मांगे
हम सभी नागरिक अनुरोध करते है कि
1 दोषी को गिरफ्तार कर फाँसी की सजा हो इस जघन्य अपराध के दोषी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट मै अभियोजन पक्ष उसे जल्द से जल्द फाँसी की सजा सुनाई जाये ताकि समाज में कडा संदेश जाए।
2 परिवार को सुरक्षा एवं सहायता दी जाये इस न्याय की लडाई मे जीवन यापन के लिए सरकारी सहायता दी जाये।
3 पुलिस कार्यवाही मे यह सुनिश्चित हो की जाँच अधिकारी द्वारा हास्तारक्षारित एविडेंस दस्तावेज को अदालत पेश किया जावे ताकि अपराधी बचना पाए।
हम आप से अनुरोध करते है कि इस मामले को व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करें ओर सुनिश्चित करें कि अपराधी को इस जघन्य अपराध की कठोर सजा मिले हम सब न्याय मिलने तक शांतिपूर्ण बिरोध जारी ओर शासन का पूरा सहयोग देंगे हमें आपकी न्यायसंगत कार्यवाही पर पूरा भरोसा है
निवेदन परशुराम सेना,करणी सेना,बजरंग दल,सकल हिन्दू समजाज बरेली










