सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की बैठक में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। उन्होंने विकासखण्डवार समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि धरती आबा अभियान में सम्मिलित पंचायतों में शत-प्रतिशत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाएं। गैस एजेंसी संचालकों को भी निर्देशित किया कि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर गैस कनेक्शन वितरित किए जाएं। बैठक में बताया गया कि जिले में धरती आबा अभियान में सम्मिलित सभी 94 ग्रामों में 7838 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके हैं तथा शेष हितग्राही परिवारों को भी शीघ्र गैस कनेक्शन वितरण की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी और गैस एजेन्सी संचालक उपस्थित रहे।










