रेवा नगर कॉलोनी में काटे जा रहे हरे भरे वृक्ष, कॉलोनी के विकास में हो रहा हरियाली का विनाश

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )

एक तरफ तो सरकार के द्वारा एक पेड़ मॉं के नाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान में आम नागरिकों को जोड़कर पेड़ लगाए जा रहे हैं, वही बरेली नगर के बीचों बीच नगर परिषद से सटी हुई रेवा नगर कॉलोनी के विकास में हरे भरे वृक्षों की कटाई की जा रही है। एक तरफ पेड़ो की सुरक्षा सहित हरियाली लगाने का संदेश दिया जाता है, तो दूसरी ओर नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नाक के नीचे कॉलोनी निर्माण के चलते फलदार वृक्षों सहित अन्य वृक्षों की कटाई की जा रही है। नगर परिषद बरेली से लगकर निर्माण हो रही कॉलोनी में कॉलोनी काटने से पूर्व बात रखी गई थी, कि फलदार वृक्षों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा लेकिन नगर प्रशासन और प्रतिनिधियों की मिली भगत से हरे भरे वृक्षों की कटाई कॉलोनाईजर के द्वारा की जा रही है। धीरे धीरे सड़क से लगे हुए वृक्षों को काटकर समाप्त किया जा रहा है। इस पूरे मामले में नगर प्रशासन ने पूर्व में भी छोटी मोटी कारवाई कर मामले को शांत कर दिया था पुन: वृक्षों की कटाई पर जनप्रतिनिधी, नगर प्रशासन आंख बंद कर बैठा हुआ है। पूर्व में जब कॉलोनी निर्माण की नीव रखी गई थी उस समय जनप्रतिनिधियों सहित नगर प्रशासन, जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा वृक्षों की कटाई को लेकर विरोध प्रकट किया था। लेकिन जाने क्या बात हुई कि धीरे धीरे सभी ने अपना-अपना मुंह बंद कर लिया। अब कॉलोनाईजर के द्वारा खुलेआम हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। सिटी बीट न्यूज द्वारा पूर्व में भी इस मामले पर विस्तार से खबर प्रकाशित की थी और आज भी सिटी बीट न्यूज इन वर्षो पुराने वृक्षों को बचाने के लिए प्रयासरत है।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page