सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली

नगर बरेली के प्राचीन बराही माता मंदिर काछी मोहल्ला बार्ड क्र. 13 में दिनांक 26 जनवरी 2026 दिन सोमवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ होगा। कथा की विशाल शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग पर माता महाकली मंदिर से प्रारंभ होकर टॉकीज चौराहा,लक्ष्मी सोनी, डीएलएस ज्वेलर्स वाली गली ,चौधरी चौक और छीपा मोहल्ला से होते हुए वाराही माता मंदिर पर समाप्त होगी। कथा व्यास आचार्य राजेश रावत वेद व्याकरणचार्य एम.ए.संस्कृत बरेली होगें। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। दिनांक 26 जनवरी से प्रारंभ होने वाली कथा का समापन 1 फरवरी 2026 दिन रविवार को कन्या भोज,प्रसादी भंडारा के साथ होगा। बराही माता मंदिर समिति बरेली द्वारा समस्त नगर एवं क्षैत्र बासियों से कथा में पधार कर धर्म लाभ लेने और इस ध्रर्ममय आयोजन को सफल वनाने का आग्रह किया है।









