
30 अप्रेल 2025 बरेली
नगर बरेली मे अतिक्रमण हटाने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी के निर्देश पर नगर की मुख्य सडक को चौडी कर निमार्ण किया जा रहा है जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा साथ ही पुन: अतिक्रमण से निजात मिलेगी। इस विषय पर नगर परिषद अध्यक्ष ने चर्चा के दौरान वताया कि नगर की मुख्य सडक को चौडी कर सडक के दोनो और पेवर व्लॉक लगाने का काम किया जावेगा जिससे मुख्य सडक पर आवागमन की परेशानी से निजात मिलेगी।