
MP News : मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त का इंतजार राज्य की लाखों महिलाओं को बेसब्री से है। इस योजना ने महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब इसका दायरा पूरे देश में बढ़ने की दिशा में है। केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा था कि, “तुम्हारे भैया ने ऐसा काम किया है कि लाड़ली बहना अब सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में चल रही है।”
कब आएगी 24वीं किस्त?
Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त मई 2025 में आने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सरकार द्वारा 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। इस दिन हर जिले और निकाय स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, और 48 लाख पेड़ भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही अनुमान है कि योजना की 24वीं किस्त के 1250 रुपए 3 मई को महिलाओं के खातों में ट्रांसफर हो सकती है।
/state/madhya-pradesh/mp-government-employees-interest-rate-71-9023490″>ये खबर भी पढ़िए… एमपी सरकारी कर्मचारियों को राहत, जमा निधि पर मिलेगा 7.1% ब्याज
अप्रैल में महत्वपूर्ण फैसले
अप्रैल में कैलाश विजयवर्गीय ने इस योजना को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया था कि लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। इस योजना की राशि हर महीने की 10 से 16 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाएगी, और सरकार अपनी सुविधा के अनुसार इन तारीखों के बीच खातों में राशि ट्रांसफर करेगी।
/state/madhya-pradesh/councillor-caste-certificate-fake-removed-post-barred-contesting-elections-5-years-9023366″>ये खबर भी पढ़िए… पार्षद का फर्जी जाति प्रमाण पत्र था फर्जी, पद से हटाने के साथ 5 सालों के लिए चुनाव लड़ने पर रोक
शिवराज सिंह चौहान का बयान
बीते दिनों रायसेन के सुल्तानपुर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, “मध्यप्रदेश से शुरू हुआ यह महायज्ञ अब पूरे देशभर में फैल चुका है। बहनें अब ताकत बनकर खड़ी हो गई हैं। मुझे अपनी लाड़ली बहनों की आमदनी बढ़ाने की चिंता है, और इसके लिए स्वसहायता समूह काम कर रहे हैं। जो बहनें स्वसहायता समूह में जुड़ती हैं, वे आत्मविश्वास से भर जाती हैं। एक वक्त था जब महिलाएं घूंघट में रहती थीं, लेकिन आज वह अपने परिवार को संजीवनी देने वाली आर्थिक समर्थ बन चुकी हैं।”
/state/madhya-pradesh/mp-nursing-council-rules-inc-objection-2024-9022973″>ये खबर भी पढ़िए… एमपी नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल को INC का नोटिस, मान्यता रद्द करने की चेतावनी
लाड़ली बहना योजना का प्रभाव
लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि आज के समय में महिलाएं अपने स्वसहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं, और कई घरों में महिलाएं ही मुख्य आर्थिक स्रोत के रूप में उभरी हैं। यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई है।
/state/madhya-pradesh/encroachment-removal-campaign-madhya-pradesh-9021192″>ये खबर भी पढ़िए… एमपी की इन जगहों पर चलेगा सरकारी बुलडोजर, अतिक्रमण हटाएगी मोहन सरकार