मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। 25 जून, 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से यह सवाल किया कि वह ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने में क्यों विफल रही है, जबकि यह फैसला पहले ही लिया जा चुका था।

इस पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि वह जानबूझकर ओबीसी समुदाय के हक को दबाने का काम कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर पिछड़े वर्ग के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और तत्काल ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की। 

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी और कांग्रेस का रुख

सुप्रीम कोर्ट ने 28 जनवरी, 2025 को इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू किया जाए। साथ ही, सभी जनहित याचिकाओं को भी खारिज कर दिया गया था। इसके बावजूद, मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस आदेश को लागू करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर ओबीसी के अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती, तो पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

यह खबरें भी पढ़ें…

मंत्री विजय शाह का वनवास खत्म, मुख्यमंत्री ने सौंपी आदिवासियों को मनाने की जिम्मेदारी

MP के पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में 360 जवानों को मिलेगा इंडियन मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण

प्रदेशाध्यक्ष का बीजेपी सरकार पर निशाना

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने जानबूझकर ओबीसी के हक को दबाया और उनके आरक्षण को लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए इस फैसले के कारण लाखों ओबीसी छात्रों को उनकी योग्यताओं के अनुसार नियुक्तियां नहीं मिल पाई। इसके साथ ही, कांग्रेस ने सरकार से यह भी मांग की है कि उन उम्मीदवारों को तुरंत नियुक्ति दी जाए, जिनका नाम 6 साल पहले ही चयनित हो चुका था। 

यह खबरें भी पढ़ें…

Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव का ऐलान, इस तारीख से लाड़ली बहना को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

आदिवासियों ने किया सीहोर कलेक्ट्रेट का घेराव, बैठक बीच में छोड़ पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस ने की 6 साल के वेतन की मांग

कांग्रेस ने ओबीसी उम्मीदवारों को 6 साल का वेतन देने की भी मांग की है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि इन उम्मीदवारों के साथ पिछले छह सालों से भेदभाव किया गया है और उन्हें नियुक्ति से वंचित रखा गया है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि यह मुद्दा केवल ओबीसी आरक्षण का नहीं है, बल्कि यह उन छात्रों की पीड़ा से जुड़ा है जो इस दौरान प्रताड़ित हुए हैं।

प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख मांगें

तत्काल 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए।

जिन छात्रों को 6 साल से प्रताड़ित किया गया, उन्हें नियुक्तियां दी जाएं।

छात्रों को सर्विस के साथ पिछले 6 साल का वेतन दिया जाए।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…