राजस्थान के छह जिलों में यलो अलर्ट, डूबने से दो बच्चों की मौत, इधर उमस से लोग परेशान

राजस्थान मौसम विभाग जयपुर ने बुधवार को राजस्थान के छह जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 24-25 जुलाई को राज्य में मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद, 27 जुलाई से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान राजस्थान में कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश की आशंका है। 

अजमेर में दो बच्चों की डूबने से मौत

अजमेर के अरांई क्षेत्र में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चों का नाम अमित (9) और अन्नू (6) है, जो अपनी दादी के साथ खेत पर गए थे। खेत के पास स्थित एक फार्म पौंड में उनका पैर फिसल गया और वे डूब गए। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव पौंड से निकाले।

इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे तालाब निर्मित हो गए है, जो हादसों का कारण बन रहे है।  

यह खबरें भी पढ़ें..

Rajasthan News | जयपुर को अपनी जागीर बनाने पर तुलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी !

Rajasthan News | Jaigarh Fort दीया कुमारी के परिवार की संपत्ति तो सरकार क्यों लुटा रही पैसा ?

नागौर में घुटनों तक पानी के बीच शवयात्रा

नागौर के खींवसर ग्राम पंचायत में मंगलवार को भारी बारिश के बाद रास्तों पर घुटनों तक पानी भर गया। अंतिम संस्कार के लिए अर्थी को श्मशान ले जाने के लिए लोगों को इस पानी से गुजरना पड़ा। तीन दिन पहले की बारिश का पानी अभी तक नहीं उतरा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

 

shvayatra
Photograph: (the sootr)

 

राजस्थान के मौसम से जुड़ी मुख्य बातें

  • येलो अलर्ट: 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट

  • अजमेर में बच्चों की डूबने से मौत:  2 बच्चों की डूबने से मौत, अमित और अन्नू की डूबने से मृत्यु।

  • नागौर में पानी भरने से परेशानी: अंतिम संस्कार के दौरान घुटनों तक पानी।

  • बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन: 27-30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना।

 

27 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना है, जो अगले 24 से 36 घंटे में लो-प्रेशर सिस्टम में बदल सकता है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी भारत की ओर बढ़ेगा, और राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के बीच भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान कोटा संभाग में अतिभारी बारिश और जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभागों में भी भारी बारिश हो सकती है। 

यह खबरें भी पढ़ें..

राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, 6 एडवोकेट कोटे से और एक न्यायिक कोटे से

राजस्थान में कार मालिक खा रहे गरीबों का राशन, सरकार की चेतावनी, फूड स्कीम से तत्काल नाम कटाएं

इधर कई जिले उमस से भी परेशान

एक ओर जहां मध्यपूर्वी राजस्थान के जिले बाढ़-बारिश से परेशान हो रहे है, तो दूसरी ओर प्रदेश के कई हिस्सों में लोग हल्की बारिश के बाद उपजी उमस से परेशान है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया। इस दौरान उमस से लोग काफी परेशान नजर आए।

इसी प्रकार जैसलमेर में पारा 37, बीकानेर में 36, हनुमानगढ़, बाड़मेर, कोटा, चित्तौड़गढ़ जैसे क्षेत्रों में भी बादल छाए रहने के कारण लोगों को उमस का अहसास हुआ। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

  • Related Posts

    सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए अंतरविभागीय बैठक हो नियमित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

      सिटी बीट न्यूज        भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए अंतरविभागीय…

    Read more

    0x1c8c5b6a

    0x1c8c5b6a

    Read more

    You cannot copy content of this page