
श्री गणेश उत्सव समितियां भी कर रही तैयारियां सजेगें भव्य पंडाल
प्रदीप धाकड़/ कमल याज्ञवल्क्य
बरेली, रायसेन
भाद्रपद माह की शुक्ल चतुर्थी से शुरू हो रहा श्री गणेश उत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा। भक्त भगवान श्री गणेश जी की उपासना की तैयारियों में लगे हुए है। बरेली नगर सहित आस पास के कस्बों में भी मूर्तिकार कई दिनों से दिन रात मेहनत करके विध्नहर्ता गणेश जी आकर्षक प्रतिमाएं तैयार कर रहे है। बरेली में आस पास के क्षेत्र के मूर्तिकार भी मूर्तियां तैयार कर रहें है।
विविध रूपों में हैं श्री गणेश प्रतिमाएं
सिटी बीट न्यूज द्वारा मूतिकारों द्वारा बनाई जा रही श्री गणेश की प्रतिमाओं को देखा तो गजानन विविध रूपों में दर्शन दे रहे है। कहीं गज पर तो कहीं मूशक तथा नाग पर और मयूर, सिंहासन आदि पर भी भगवान गणेश विराजमान दिखे। मूर्तिकारों ने गणेश उत्सव समितियों के अनुसार मूर्तियां बनाई है। छोटे गणपति से लेकर महा गणपति तक की भव्य प्रतिमाएं है
सज रहे भव्य पंडाल
बरेली नगर में भी श्री गणेश उत्सव समितियों द्वारा भव्य पंडाल तैयार कराए जा रहे है।समितियों ने बताया की मंगलवार शाम तक तैयारियां पूरी कर ली जाएगीं। इसके अलावा आस पास के कस्बा और गावों में भी श्री गणेश उत्सव को लेकर उत्साह है। वहां भी भगवान श्री गणेश को विराजमान करने के लिए पंडाल तैयार किए जा रहें हैं।
भगवान श्री गणेश की कृपा से मिल रहा रोजगार, चल रहा परिवार
श्री गणेश उत्सव सभी के लिए मंगल लाता है नगर सहित कई क्षेत्रों के मूर्तिकार महिनों पहले से ही भव्य श्री गणेश प्रतिमाओं को गड़ने का काम शुरू कर देते हैं। सिटी बीट न्यूज ने ऐसे ही मूर्तिकारों और भक्तों से बात की। बरेली में 4 महिनें पहले मूर्ति बनाने आए गैरतगंज के शिवम प्रजापति,बरेली के मूर्तिकार कमलेश प्रजापति,मदन प्रजापति बताते हैं की वह पीड़ियों से मूर्ति बनाने का काम कर रहें है भगवान गणेश की कृपा से भव्य मूर्तियां बन जाती है। शिवम प्रजापति ने बताया की पिछले साल गणेश जी की 17 मूर्तियां बनाई थी इस साल करीब 90 मूर्तियां समितियों को देना है। यह भी बताया की 50 रू से लेकर 20 — 22 हजार तक की न्यौछावर मिल जाती है। भगवान की कृपा से रोजगार भी मिल जाता है,परिवार भी चल जाता है। गणेश उत्सव समिति धोखेड़ा के राजेन्द्र पटेल एवं भोड़िया के सोरभ मेहरा ने बताया की गणेश जी की भव्य मूर्तियां हैं।