
भूपेन्द्र राजपूत
भोपाल
चिकित्सक को पृथ्वी पर भगवान का रूप माना जाता है और जब कोई चिकित्सक पूरी संवेदनशीलता के साथ अस्वस्थ व्यक्ति का उपचार ईश्वर की भक्ति जैसे भाव से करता है तो वह चिकित्सा जगत के साथ ही जनसामान्य की भी सराहना का पात्र बन जाता है। इस तरह की भावनाएं गत दिवस भोपाल स्थित उबुन्तु अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ सुब्रोतो मण्डल के पत्रकारों द्वारा सम्मान के समय व्यक्त की गईं। डॉ सुब्रतो मण्डल एवं डॉक्टर संजीव गुप्ता ने बरेली के पत्रकार संजय शर्मा की हृदय संबंधी जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की थी।उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शल्यक्रिया से पहले स्वयं अस्पताल पहुंचे थे। उन्होने डॉ मण्डल से विस्तार से चर्चा करके उपलब्ध उपकरणों और सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और संतुष्टि के बाद पत्रकार संजय शर्मा के ऑपरेशन का निर्णय लिया था। डॉ मण्डल अब तक करीब 30 हजार से अधिक एंजियोग्राफी/एंजियो प्लास्टी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश गौरव अवार्ड के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र की अनेक उपलब्धियां भी उनके नाम दर्ज हैं। इस अवसर पर उन्होने आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं का पत्रकारों को अवलोकन भी कराया और मन पर अधिक बोझ और तन पर भोजन के बोझ को हृदय संबंधी बीमारियों का कारण बताया। डॉ मण्डल ने कहा कि मन को अनावश्यक सूचनाओं के बोझ से बचाएं और तन से भोजन के अनुपात में शारीरिक गतिविधियां करें। पत्रकारों ने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ सुब्रोतो मण्डल का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। अस्पताल परिवार के सदस्यों ने कहा कि यह उनके लिए सेवाभाव को और अधिक प्रेरित करने का अवसर है। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्मा खान एवं जीतेन्द्र खातरकर ने सभी पत्रकारों को गुलाब की पंखुड़ी देकर स्वागत किया वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा ने उबन्तु हॉस्पिटल के सभी स्टाफ सदस्यों की कार्यप्रणाली ओर सेवा भाव की भूरि भूरि प्रशंसा की