हाईवे पर स्ट्रीट लाईट: एमपीआरडीसी ने लिखा पत्र — नगर परिषद बरेली ने कहा हम तैयार है

बरेली वाईपास पर लगेगी स्ट्रीट लाईट जग मगाएगा हाईवे

मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी लिखा टीम पहल की पहल से बरेली वाईपास पर लाइटिंग हेतु प्रस्ताव पारित हो गया

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमि​टेड ,द्वारा जारी एक चिठ्ठी से बरेली के नागरिकों में खुशी की लहर दोड़ गई हाईवे पर ​स्ट्रीट लाईट का प्रयास काफी समय से किया जा रहा था इसकी जानकारी मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक राजर्षि नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा की “टीम पहल” की पहल से बरेली बाईपास पर लाइटिंग हेतु प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। बरेली नगर परिषद से बिजली की व्यवस्था होने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हो जाएगी। टीम पहल को साधुवाद।

यह लिखा एमपीआरडीसी ने पत्र में

मध्य प्रदेश सड़क विकास लिमि​टेड द्वारा जारी पत्र के अनुसार जन शिकायत क्रमांक MORT&H/2025/0016707 दिनांक 08 अगस्त 2025 को बरेली के तरुण भावसार द्वारा जबलपुर-भोपाल रोड पर बरेली बाईपास पर चैम्बर 193+000 से 199+500 (6.5 किमी) तक स्ट्रीट लाइटिंग के संबंध में शिकायत की गई थी। इस संदर्भ में, एमपीआरडीसी यह बताया कि क्षेत्रीय अधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, भोपाल के कार्यालय के साथ हुई टेलीफोनिक चर्चा के दौरान, यह प्रश्न उठाया गया था कि बरेली बाईपास (चौ. 193+000 से 199+500) पर स्थापित स्ट्रीट लाइटिंग प्रणाली के संचालन से उत्पन्न होने वाले विद्युत शुल्क के भुगतान की जिम्मेदारी कौन लेगा।

नगर परिषद बरेली से यह अपेक्षा की एमपीआरडीसी ने,ताकी बाद में कोई अस्पष्टता न रहे

विभाग ने इस संदर्भ में, यह स्पष्ट किया है कि न तो सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और न ही मध्य प्रदेश सड़क परिवहन एवं राजमार्ग निगम (MPRDC) ऐसी स्ट्रीट लाइटिंग स्थापनाओं का रखरखाव करता है और न ही आवर्ती ऊर्जा शुल्क वहन करता है। इसलिए, बाद में किसी भी अस्पष्टता से बचने के लिए, यह कार्यालय आपसे एक लिखित वचनबद्धता की अपेक्षा करता है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया हो कि स्ट्रीट लाइटिंग स्थापना का कार्यभार नगर परिषद बरेली, जिला रायसेन द्वारा औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले लिया जाएगा और ऊर्जा बिलों के भुगतान की संपूर्ण ज़िम्मेदारी उनकी होगी। एमपीआरडीसी ने नगर परिषद बरेली से शीघ्र ही वचनबद्धता प्रदान करने को लिखा है, ताकि शिकायत के संबंध में आवश्यक अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

नगर ​परिषद बरेली ने कहा हम तैयार हैं

एपीआरडीसी के उक्त पत्र के संबंध में नगर परिषद बरेली ने भी ​स्पष्ट किया है कि हम पूरी तरह अपनी वचनबद्धता के लिए तैयार हैं। सिटी बीट न्यूज से चर्चा करते हुए नगर परिषद के अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने कहा कि बरेली वाईपास पर जिन स्थानों पर एपीआरडीसी ने ​स्ट्रीट लाईट लगाने को लेकर पत्र लिखा है ​उनके सभी बिंदुओं पर हम तत्काल तैयार है। अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि नगर परिषद पूर्व से ​ही हाईवे पर स्ट्रीट लाईट के लिए प्रयास कर रही थी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बरेली बिना बिलंब के लिए सभी औपचारिकताओं के एमपीआरडीसी के सहयोग के लिए तैयार है नगर परिषद बरेली के अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बरेली के पास हाईवे पर ​स्ट्रीट लाईट लगाने से जहा नेशनल हाईवे जग मगाएगा वहीं, रात मे भी बरेली का सौन्दर्य बढ़ेगा।

  • Related Posts

    मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान,अर्थव्यवस्था होगी सशक्त

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मंत्रालय में बैठक हुई।…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page