भारत सरकार के केन्द्रीय जांच दल ने बारना जलाशय समूह नलजल योजना के कार्यो का किया निरीक्षण

बरेली, 29 मई 2025
जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा केंद्रीय जांच दल का गठन किया गया है, जिनके द्वारा समूह नलजल योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में जांच दल संयुक्त सचिव महेन्द्र कुमार, तकनीकीअधिकारी सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर  के.राघवेन्द्र द्वारा बारना जलाशय समूह नलजल योजना का निरीक्षण किया गया। केन्द्रीय जांच दल द्वारा कलेक्टरअरूण कुमार विश्वकर्मा के साथ नलजल योजना के कार्यो की प्रगति की विस्तृत चर्चा भी की गई। केन्द्रीय जांच दल द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की मंशा है कि समूह योजना सितंबर 2026 तक पूर्ण हो जाएं। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने अवगत कराया कि उनके द्वारा नियमित रूप से हर सप्ताह आयोजित समय सीमा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। जल निगम को कार्य पूर्ण करने के लिए लेबर, मशीनरी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए जा रहे है। केन्द्रीय जांच दल द्वारा एमपीएस ग्राम के इनटेक वेल, डब्ल्यूटीपी साइट, ओएचटी साइट, बारना एमवीएस के बल्क गांव और पीएचईडी की जिला प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीआईयू के सभी अधिकारी, टीएल एसक्यूसी/टीपीआई के साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजर और कर्मचारी उपस्थित रहे। केन्द्रीय जांच दल द्वारा औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम दाहोद में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया गया और संचालित नलजल योजना से प्राप्त लाभ के बारे में चर्चा की गई। बाड़ी विकासखण्ड में इंटेकवेल साइट का निरीक्षण किया गया और सांची में ग्राम पंचायत अंडोल के ग्राम डंडेरा में निर्माणाधीन टंकी का भी निरीक्षण किया गया।
  • Related Posts

    मां हिंगलाज माता शिक्षण ​संस्था समिति के निर्वि​रोध अध्यक्ष बने सुरेन्द्र ​प्रकाश तिवारी

    समिति के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगा: श्री तिवारी   प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291 बरेली ( रायसेन )।   मां हिंगलाज माता संस्कृत शिक्षण समिति बाड़ी, की आम…

    Read more

    रिमझिम बारिश से उमस और उड़ती धूल से फिलहाल राहत

    सिटी बीट न्यूज बरेली ( रायसेन )। मंगलवार 12 बजे तक उमस और उड़ती धूल के बीच नगर में हुई रिमझिम बारिश से नागरिकों को कुछ राहत मिली। इस दौरान…

    Read more

    You cannot copy content of this page