संवाददाता – रणधीर धाकड़ भौड़िया मो.9977453445

बरेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भौड़िया एन एच 45 पर हुआ भीषण एक्सीडेंट जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बरेली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बरेली की और से आ रही पिकअप एमपी 20.जी. ए.7824 ने पीछे से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो एक दुकान में जा घुसा और पिकअप एक पंचर की दुकान में जा पहुंची। घटना के दौरान इन दुकानों पर कोई नहीं था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।












