Amit Shah Jaipur Tour : दौरे के पीछे क्या है सियासी सन्देश, जानिए क्यों सरकार और भाजपा संगठन ने झोंकी ताकत

केंद्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर दौरे (Amit Shah Jaipur Tour) पर रहेंगे। इस दौरे से भजनलाल शर्मा सरकार और भाजपा के प्रदेश संगठन में हलचल है। वे दिनभर अमित शाह के दौरे की तैयारियों के साथ उन सियासी सवालों पर खुद को तैयार कर रहे हैं, जो इस दौरे में पूछे जा सकते हैं।

अमित शाह 17 जुलाई को दोपहर में एयरपोर्ट से सीधे दादिया में सहकारिता उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान वे रोजगार उत्सव के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम में शाह सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। 

सरकार और संगठन में हलचल

राजस्थान में डेढ़ साल पुरानी भजनलाल (Bhajan Lal ) सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होना है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल इस मामले में अमित शाह से चर्चा कर सकते हैं। वहीं, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी भी अभी घोषित नहीं हो पाई है।

यह कार्यकारिणी जातीय समीकरणों को साधने के चक्कर में अटकी हुई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर इस मामले में अमित शाह से सलाह ले सकते हैं। सूत्र बता रहे हैं कि लंच के दौरान अमित शाह की प्रदेश के कुछ नेताओं से बात हो सकती है। 

ये खबर भी पढ़ें… राजस्थान के पूर्व मंत्री को सुप्रीम कोर्ट से रा​हत नहीं, राज्य सरकार को भी नोटिस

 दौरे पर सरकार और संगठन की पूरी मेहनत 

अमित शाह के दौरे को लेकर जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को दादिया में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। जयपुर शहर में अमित शाह की लगे होर्डिंग और पोस्टरों  पर नेताओं की तस्वीर से सियासी माहौल बना रहा है।  जयपुर में अभी कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा कार्यक्रम हुआ था। इसके बाद अब अमित शाह का दौरा है। इसे यहां पर सियासी मसलों से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि, कोई भी नेता इस पर सीधे तौर पर बोलने को तैयार नहीं है। हालाँकि, लगातार केंद्रीय नेताओं के दौरे से राजस्थान भाजपा का सियासी माहौल गर्म है।

ये खबर भी पढ़ें… राजस्थान के स्कूल में 9 साल की बच्ची को आया हार्टअटैक, एम्बुलेंस में ले जाते मौत

ये खबर भी पढ़ें… IT के निशाने पर बोगस चंदा लेने वाले दल, राजस्थान समेत देशभर में छापेमारी

मंत्री करेंगे 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण 

अमित शाह अपने दौरे में जयपुर के पास दादिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा श्रीअन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण करेंगे। अमित शाह गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रूपये का ऋण और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण करने के साथ ही श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी करेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें… राजस्थान में यूएई का निवेश, तीन लाख करोड़ से ग्रीन एनर्जी में बनेंगे सरताज

अमित शाह का पूरा कार्यक्रम 

अमित शाह तीन घंटे तक जयपुर में रहेंगे। वे सुबह 11:15 बजे दिल्ली से बीएसएफ के विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वे वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए दादिया पहुंचेंगे। दोपहर 12:25 बजे से दोपहर 02:25 बजे तक सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। वे दोपहर का लंच दादिया गांव में ही लेंगे। वे दोपहर 03:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

FAQ

1. अमित शाह का जयपुर दौरा क्यों अहम है?

अमित शाह का जयपुर दौरा भाजपा और राज्य सरकार के लिए अहम है, क्योंकि यह सियासी और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा का एक बड़ा मौका है। वे रोजगार उत्सव के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

2. क्या अमित शाह के दौरे का राज्य सरकार और भाजपा संगठन पर असर होगा?

जी हां, इस दौरे के दौरान सरकार और संगठन के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण चर्चाएं हो सकती हैं, जो आगामी मंत्रिमंडल विस्तार और संगठनात्मक बदलावों को प्रभावित कर सकती हैं।

3. अमित शाह के दौरे के दौरान कौन-कौन सी योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा?

अमित शाह दादिया में 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण करेंगे और कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनमें गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और श्वेत क्रांति 2.0 शामिल हैं।

 

  • Related Posts

    बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में आरंभ होंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों को मिलेगी बस सुविधा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में आईटी रिसोर्स सेंटर, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और कन्या छात्रावास का किया भूमिपूजन, पीएम-उषा परियोजना अंतर्गत होगा निर्माण भूपेन्द्र राजपूत मो.9893733640   भोपाल मुख्यमंत्री डॉ.…

    Read more

    बरेली नगर में विमानों में विराजकर जल विहार को निकले लड्डू गोपाल, दिए भक्तों को दर्शन

    बुंदेलखंडी मोहल्ला, शाक्तिधाम मंदिर से नगर में निकले विमान     सिटी बीट न्यूज बरेली संवाददाता बरेली। डोल ग्यारस के पर्व पर बरेली नगर की गालियों में भगवान लडडू गोपाल…

    Read more

    You cannot copy content of this page