
बरेली, 11 अगस्त 2025
प्रदीप धाकड़ मो.9425654291
रविवार रात नेशनल हाइवे 45 ग्राम भौड़िया के पास एक कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अनूपपुर से भोपाल की ओर जा रही कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में हमीर सिंह अहिरवार निवासी भौड़िया तथा हिम्मत सिंह ठाकुर निवासी तिखावन( देवरी) की मौत हुई। घटना के बाद लोगों ने आज मृतक का शव NH 45 हाईवे पर रखकर सड़क जाम कर दी और गांव में विक रही अवैध शराब के खिलाफ नारे लगाए । सड़क जाम होने से दोनों और वाहन की कतार लग गई। जानकारी मिलने पर बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों और गांव के लोगों को समझाइस दी और कहा गांव में बिक रही अवैध शराब को बंद किया जाएगा । तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने बात मानी और जाम हटा कर मृतक का अंतिम संस्कार किया।