मध्यप्रदेश विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है – मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
रायसेन स्थित वन परिसर में सम्पन्न हुआ मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस समारोह
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन ) ।
मध्यप्रदेश आज विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। चाहे वह आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण हो, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो या आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निर्णायक कदम। यह विचार लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर वन परिसर रायसेन में आयोजित “अभ्युदय मध्यप्रदेश“ कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री श्री पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन तथा कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

विलीनीकरण के अमर शहीदों को मंत्री श्री पटेल ने किया नमन
मंत्री श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में भोपाल विलीनीकरण आंदोलन को सफल बनाने वाले, बरेली में तिरंगा झण्डा फहराते हुए शहीद हुए स्वर्गीय रामप्रसाद अहिरवारजी तथा स्वर्गीय युवराज सोनीजी और उदयपुरा के बौरास के नर्मदा तट पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वर्गीय छोटेलालजी, स्वर्गीय धनसिंह जी, स्वर्गीय मंगल सिंहजी, स्वर्गीय विशाल सिंहजी की शहादत को नमन करते हुए श्रृद्धांजली दी। उन्होंने कहा कि बरेली और उदयपुरा के वीर शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया लेकिन तिरंगा जमीन गिरने नहीं दिया।
अभ्युदय मध्यप्रदेश, अद्भुत मध्यप्रदेश – अतीत की उपलब्धियों का सम्मान और उज्ज्वल भविष्य की नई प्रतिज्ञा का प्रतीक
मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि आज “अभ्युदय मध्यप्रदेश” के रूप में हमारा प्रदेश समग्र विकास, सुशासन और जनसेवा की भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। यह दिन हमारे अतीत की उपलब्धियों का सम्मान और उज्ज्वल भविष्य की नई प्रतिज्ञा का प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश जनकल्याण और विकास के साथ प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने परिवार की धुरी महिलाएं होती हैं। महिलाएं स्वस्थ्य रहेंगी तो परिवार स्वस्थ्य रहेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया। इसी प्रकार समाज को सशक्त बनाने और सामाजिक समरसता के लिए भी काम किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि सामाजिक समरता के लिए आगे बढ़कर काम करें। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलकर काम करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मॉ के नाम अभियान शुरू किया और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बगिया मॉ के नाम अभियान शुरू किया है। बच्चे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसी प्रकार उन्होंने स्वदेशी सामग्री को बढ़ावा देने का आव्हान करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें, इससे स्वदेशी बाजार को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने स्वदेशी भाषा हिन्दी, संस्कृत का उल्लेख करते हुए कहा कि अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी भाषा में हो रही है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने बच्चों, युवाओं से कहा कि वाहन धीमी गति से और यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाएं। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं, बच्चों को भी अपने माता-पिता को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश, देश का ह्दय प्रदेश है। इसके साथ ही हमारे मध्यप्रदेश को टाईगर प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है। पूरे देश में सबसे अधिक टाईगर हमारे प्रदेश में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि, सिंचाई, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। हमारा मध्यप्रदेश, आत्मनिर्भर प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन तथा राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सांची जनपद अध्यक्ष अर्चना पोर्ते, सहायक कलेक्टर कुलदीप पअेल, अपर कलेक्टर मनोज उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, आमजन और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मन मोहा

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश की संस्कृति और लोकपरम्परा पर आधारित दी गईं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने अतिथियों और उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किए गए हितलाभ

कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीणा सहित अतिथियों द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विभाग, शहरी विकास एवं नगरीय प्रशासन, सामाजिक न्याय सहित अनेक विभागों की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने विभागों के स्टॉल का किया निरीक्षण

रायसेन वन परिसर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, आजीविका मिशन सहित अनेक विभागों तथा बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं तथा सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीणा ने एक-एक स्टॉल पर जाकर विभागीय योजनाओं तथा कार्यो की जानकारी ली तथा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।










