सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( जिला रायसेन)।
शिवपुरी (ग्वालियर) में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में नगर बरेली के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता नवम्बर माह के पहले सप्ताह में आयोजित हुई थी।
19 वर्षीय बालक वर्ग में तनिष्क डागौर, आर्यन तनवार, पवन कहार, आकिब खान एवं तरुण गोहिले ने हिस्सा लिया, वहीं 19 वर्षीय बालिका वर्ग में अंशिका साहू, लक्ष्मी पटेल, मानसी साहू, खुशी नौनेरिया एवं पलक रजक ने अपने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द जरारिया ने बताया कि बालिकाओं की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया जबकि बालकों की टीम ने कांस्य पदक जीतकर नगर एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, नगर परिषद बरेली अध्यक्ष हेमन्त राजाभैया चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी डी.डी. रजक, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव, तथा शास.बा.उ.मा.वि. बरेली के प्राचार्य के.के. बानी ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खिलाड़ियों को दी बधाई, किया उत्साहवर्धन
युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी अभिज्ञान नरेन्द्र पटेल ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल से जुड़ी किसी भी आवश्यकता या समस्या के समाधान में वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।इस अवसर पर शिक्षक राजेश गोहिले, चंद्रकुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र रघुवंशी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं नगर के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।










