सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली


बरेली। वार्ड क्रमांक 15 खराब पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पार्षद राखी रणधीर चौधरी की पहल पर परेशानी को देखते हुए सड़क निर्माण का प्रस्ताव पीआईसी बैठक में पास किया था। इसके बाद 5 लाख 74 हजार रुपए की लागत से सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई। यह सीसी रोड प्रिंसटन कॉलेज तिराहा से होली चौक तक 130 मीटर लंबाई में बनाई जा रहा है। सड़क का निर्माण का काम गुरुकृपा कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा। रविवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी,उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, वार्ड पार्षद राखी रणधीर चौधरी,भरत शर्मा और संतोष राय के साथ वार्ड बासी उपस्थित रहे।
इनका कहना है।
हम नगर के विकास के लिए सतत प्रयासरत है, सड़क नाली निर्माण के साथ और भी विकास कार्य है जिस पर हमारी परिषद ने सहमति दी है जल्द उन कार्यों पर काम शुरू किए जाएंगे ।










