विद्यार्थियों को केवल डिग्री नहीं, बल्कि दक्षता, दिशा और दृढ़ संकल्प की जरूरत: शिक्षाविद महेन्द्र सिंह

प्रिंसटन कॉलेज बरेली के तत्वावधान में पीजी कॉलेज में हुआ करियर काउंसलिंग एवं जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम

विद्यार्थियों को वितरित किए गए प्रमाणपत्र, विशेषज्ञों ने दिए सफलता के मंत्र

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क
बरेली (रायसेन)।

शासकीय पीजी कॉलेज बरेली में शनिवार को प्रिंसटन कॉलेज, बरेली के तत्वावधान में आयोजित करियर काउंसलिंग एवं जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम गरिमामय एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक करियर विकल्पों, रोजगारोन्मुखी कौशलों तथा प्रतिस्पर्धात्मक विश्व में सफल होने की तैयारी के प्रति जागरूक करना था।
आईआईटी रुड़की के प्रवक्ता रीतेश गोयल ने तकनीकी शिक्षा, उभरते करियर विकल्पों, नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सुरक्षा आदि तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी रुचि, क्षमता और लक्ष्य के अनुरूप करियर चयन करने की प्रेरणा दी। नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सुश्री रितु तोमर ने सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रभावी उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि सफलता निरंतर प्रयास करने वालों को ही प्राप्त होती है। उनके प्रेरक उदाहरणों ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया।

प्रिंसटन कॉलेज टीम ने दिया व्यावहारिक प्रशिक्षण।

प्रिंसटन कॉलेज की विशेषज्ञ टीम ने करियर प्लानिंग,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट,जॉब मार्केट की वर्तमान मांगों पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया, जिससे विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।

डायरेक्टर ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कहा-

प्रिंसटन कॉलेज बरेली के डायरेक्टर ठाकुर महेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज विद्यार्थियों को केवल डिग्री नहीं, बल्कि दक्षता, दिशा और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य युवाओं को ऐसे कौशलों से सुसज्जित करना है, जो उन्हें न केवल रोजगार दिलाएँ, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और नेतृत्वक्षम बनाएँ। प्रिंसटन कॉलेज सदैव विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कटिबद्ध है।

8 दिसंबर को उदयपुरा में होगा आयोजन

प्रिंसटन कॉलेज प्रबंधन ने घोषणा की कि करियर काउंसलिंग एवं जॉब ट्रेनिंग का अगला बड़ा आयोजन 8 दिसंबर 2025 को एक मैरिज गार्डन में प्रिंसटन कॉलेज उदयपुरा के समन्वय से किया जाएगा। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्र–छात्राओं के लिए लाभकारी होगा जो ग्रेजुएशन के बाद सही दिशा की तलाश में हैं। विद्यार्थियों व कॉलेज प्रशासन ने इस सत्र को ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और भविष्यनिर्माण में सहायक बताया। कार्यक्रम की सफलता ने आगामी आयोजनों के लिए एक नई मिसाल प्रस्तुत की है।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page