DK Bhave Scholarship इंजीनियरिंग छात्रों को विदेश में मास्टर डिग्री करने का दे रहा मौका

D. K. Bhave Scholarship 2025 एक प्रतिष्ठित अवसर है, जो सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध है। यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए डिजाइन की गई है, जिन्होंने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, या इंग्लैंड के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में कनफर्म्ड एंट्री प्राप्त किया है।

यह छात्रवृत्ति पहले वर्ष की कुल एस्टिमेटेड कॉस्ट का 50% तक कवर करती है, जिसमें ट्यूशन फीस, किताबें, रूम और बोर्ड और अन्य खर्चे शामिल हैं, जो विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किए गए हैं। बता दें कि यह यात्रा, वीजा शुल्क, GRE या अन्य परीक्षा शुल्क या आवेदन शुल्क को कवर नहीं करती है।

ये खबर भी पढ़ें…/education/edinburgh-surgery-online-masters-global-scholarships-2025-26-9024970″>Edinburgh Scholarship : यूके यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप के साथ ऑनलाइन करें मास्टर डिग्री

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

D.K. Bhave Scholarship 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इन शर्तों को पूरा करना होगा:

  • सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग फैकल्टी के स्नातक या बी.ई. / बी.टेक के अंतिम वर्ष के छात्र, जो NBA-मान्यता प्राप्त संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं।
  • अमेरिका, कनाडा, जर्मनी या इंग्लैंड के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री के लिए पुष्ट प्रवेश प्राप्त किया हो।
  • उम्मीदवार को न्यूनतम B ग्रेड शैक्षिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • पहले से मास्टर डिग्री प्रोग्राम में नामांकित छात्र पात्र नहीं होंगे।

ये खबर भी पढ़ें…/education/scholarship/sage-it-scholarship-2025-tech-environment-creative-writing-9022120″>Sage IT Scholarship : राइटिंग स्किल्स हैं अच्छी, तो मिल सकती है स्कॉलरशिप, जानें कैसे

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आवेदन पत्र (2 पन्नों में साइंड)
  • कॉलेज के डायरेक्टर /प्रिंसिपल द्वारा लेटर ऑफ रिकमेन्डेशन
  • statement of purpose (1-2 पन्ने, साइंड)
  • विश्वविद्यालय द्वारा जारी कनफर्म्ड एडमिट कार्ड 
  • बी.ई./बी.टेक डिग्री की अंतिम वर्ष की मार्क शीट या 7वीं सेमेस्टर की मार्क शीट 
  • पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • स्थायी पते का प्रमाण (जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल)
  • अधिकारियों के उपलब्धता प्रमाणपत्र

बेनिफिट 

  • पहले वर्ष की कुल एस्टिमेटेड कॉस्ट का 50% तक (ट्यूशन फीस, किताबें, रूम और बोर्ड, अन्य खर्चे) कवर किया जाएगा।
  • निधि सीधे चुने गए विश्वविद्यालय में भेजी जाएगी, जो लाभार्थी के लिए होगी।

आवेदन कैसे करें

  • Apply Now‘ बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डिटेल भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और एप्लीकेशन सबमिशन करें।

ये खबर भी पढ़ें…

/education/scholarship/sage-it-scholarship-2025-tech-environment-creative-writing-9022120″>Sage IT Scholarship : राइटिंग स्किल्स हैं अच्छी, तो मिल सकती है स्कॉलरशिप, जानें कैसे

/education/education-future-international-scholarship-2025-indian-students-9028771″>Education Future Scholarship करेगी वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का सपना पूरा

National Scholarship | Higher Education Incentive Fund Scholarship Scheme | Savitribai Phule | भारतीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप | विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप | Pune

  • Related Posts

    CoWIN पोर्टल अगस्त से पड़ा है बंद, लोग डाउनलोड नहीं कर पा रहे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

    भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में CoWIN पोर्टल का अहम योगदान रहा है। लेकिन, अगस्त की शुरुआत से यह पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद पड़ा…

    Read more

    उज्जैन में होगा ‘ वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का समापन, 12 सितंबर को उमड़ेंगे दिग्गज नेता,कमलनाथ-सचिन पायलट होंगे शामिल

    शब्बीर अहमद, भोपाल। Vote Chor Gaddi Chhod: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। 12

    Read more

    You cannot copy content of this page