
बरेली,07 जुलाई 2025
प्रदीप धाकड़ मो 9425654291
6 जुलाई रविवार को नगर के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जिला प्रभारी एवं प्रदेश संयुक्त सचिव एसपी सिंह एवं जिला अध्यक्ष ओमदेव पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिले में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हर एक बूथ तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाएंगे। क्योंकि प्रदेश में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है हर वर्ग परेशान है आज किसान को समय पर खाद और बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी की नाकामी के कारण जनता परेशान है जनता इस सरकार से ऊब चुकी है,इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष दीपेश पटेल, किसान बिंग उपाध्यक्ष खेत सिंह लोधी, यूथ विंग उपाध्यक्ष प्रदुम्न ठाकुर, राजा कुशवाहा, महेश अहिरवार, सुप्यार सिंह राजपूत,एवं पंकज सिंह रघुवंशी अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।