आगामी त्यौहारों को लेकर हिंदू उत्सव समिति की बैठक संपन्न, लिए कई निर्णय

रामलीला मैदान में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे रहेगी सुरक्षा

प्रदीप धाकड़
मो. 9425654291

बरेली (रायसेन) ।

आगामी त्यौहारों श्रीगणेशोत्सव, डोल ग्यारस और अनंत चतुर्दशी जैसे प्रमुख धार्मिक पर्वों को धूमधाम और सुरक्षित माहौल में मनाने की तैयारियों को लेकर रामलीला मैदान स्थित सभाकक्ष में हिंदू उत्सव समिति बरेली की बैठक संपन्न हुई। बैठक में त्यौहारों की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में तय किया गया कि आगामी सभी पर्वों का आयोजन पूरे उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर विशेष रूप से भव्य जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें भोपाल, जबलपुर और स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। कलाकार धार्मिक भजनों और गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बनाएंगे।

रामलीला मैदान में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समिति ने यह भी निर्णय लिया कि जल्द ही रामलीला मैदान परिसर को सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित किया जाएगा। वहीं, मैदान परिसर की दुकानों के संबंध में भी अहम फैसला लिया गया। दुकानदारों के लिखित आवेदन पर समिति ने सहमति जताई कि दूसरी मंजिल पर बनी दुकानों और सीढ़ियों (जीनों) पर मजबूत रेलिंग लगाई जाएगी। इससे दुकानदारों और आमजन को सुरक्षा और सुविधा दोनों मिल सकेंगी।

दायित्वों पर भी हुई चर्चा

बैठक में संगठनात्मक दायित्वों पर भी चर्चा हुई। नियमानुसार समिति को प्रत्येक दो वर्ष में धारा 27 और 28 की जानकारी मध्यप्रदेश फर्म एंड सोसायटी, भोपाल को भेजना अनिवार्य है। लेकिन बीते दो अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी। इस विषय पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और तय हुआ कि लंबित जानकारी शीघ्र ही भोपाल कार्यालय को भेजी जाएगी। साथ ही समिति के सभी कार्यों को समयसीमा में पूर्ण कराने का भी संकल्प लिया गया।

यह रहे उपस्थित

बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दिनेश बबेले ने की। इस दौरान उपाध्यक्ष अंशुल वर्मा, सचिव सचिन शांडिल्य, सहसचिव राजू ठाकुर, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पालीवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य सुरेश विदुआ, राधेलाल भावसार, हीरेंद्र मालवीय, घनश्याम दास उपाध्याय, मनोज साहू, विजय सोनी, गोविंद धाकड़, रमेश सराठे, मनीष मदरवंशी, विनोद शर्मा और राकेश भावसार उपस्थित रहे।

भव्य रूप से मनाए जाएगें उत्सव

समिति पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि इस वर्ष के त्यौहार विशेष रूप से आकर्षक और भव्य होंगे। रामलीला मैदान में सजावट और प्रकाश व्यवस्था भी बेहतर ढंग से की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय कर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

  • Related Posts

    बरेली में गणेशोत्सव की धूम, भक्तिभाव से गूंज रहे गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे

    भक्ति भाव से भक्त कर रहे मंगल के दाता की उपासना सिटी बीट न्यूज मो. 9425654291 बरेली रायसेन। रायसेन जिले के बरेली नगर में इन दिनों श्रीगणेश उत्सव की भव्यता…

    Read more

    वार्ड की महिलाओं ने दिया ज्ञापन कहा हो कठोर कार्यवाही

    सिटी बीट न्यूज बरेली ​( रायसेन )। एक नवजात बच्ची को कचरा वाहन में फेंकने की घटना में, वार्ड की महिलाओं ने रैली निकालकर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल और एसडीएम…

    Read more

    You cannot copy content of this page