संघ शताब्दी वर्ष — पंच परिवर्तन से स्वयंसेवक स्वयं में एवं समाज में लाऐं परिवर्तन: सौरभ सिंह

कदमताल करते हुए स्वयं सेवकों ने निकाला पथसंचलन, नागरिकों ने बर्षाए फूल

 

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।

बरेली नगर की महावीर बस्ती का पथ संचलन बुधवार को श्री रामलीला मैदान से प्रारंभ हुआ बड़ा बाजार, छोटा बाजार ,बुंदेलखंडी मोहल्ला, चौधरी चौक होते हुए श्री रामलीला मैदान पर संपन्न हुआ। संचालन के पूर्व मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक सौरभ सिंह का प्रभावी उद्बवोधन हुआ, जिसमें उन्होंने पंच परिवर्तन के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार बताया। उन्होंने कहा कि पंच परिवर्तन का पहला विषय पर्यावरण है। मुख्य वक्ता ने कहा कि पानी ,पौधा ,एवं प्लास्टिक पर कार्य करना है जल संवर्धन, वृक्षारोपण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें। कुटुंब प्रबोधन पर बोलते हुए मुख्य वक्ता सोरभ सिंह ने कहा कि प्रत्येक परिवार में भजन,भ्रमण ,भाषा ,वेशवूषा एवं भवन स्वदेशी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार अपने परिवार में मातृभाषा में बातचीत करें तथा भ्रमण पर जब भी जाए तब ऐतिहासिक किलों को देखने जाए। ऐसे राजा महाराजा जिन्होंने आक्रमणकारियों के सामने अपने घुटने नहीं ठेके ऐसे राजा महाराजाओं के ऐतिहासिक स्थलों को देखने जरूर जाना चाहिए। सामाजिक समरसता पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि पंच परिवर्तन के बिंदु सामाजिक समरसता पर हमें प्रत्येक स्वयंसेवकों को कार्य करना है। हमारे आराध्य प्रभु श्री राम ने जब शबरी मैया और केवट को भैया कहा है तो हम लोग क्यों छुआछूत की भावना रखें। मुख्य वक्ता ने स्व के बोध- पर बोलते हुए कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन कम से कम पांच स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंजन, साबुन, तेल ,पाउडर ,क्रीम आदि हमारे स्वदेशी हों इसी तरह नागरिक शिष्टाचार पर बोलते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि हमें नागरिक शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। समय का पालन तथा यातायात नियमों का पालन शासकीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना आदि जैसे नागरिक शिष्टाचारों का पालन करना चाहिए। मुख्य वक्ता सौरभ सिंह ने भारत के गौरव शाली इतिहास एवं पंरपरा ज्ञान, विज्ञान आदि के बारें मे भी बताया। कार्यक्रम के अतिथि कार्यक्रम में मुख्य -वक्ता विभाग प्रचारक सौरभ सिंह विदिशा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति के सुनील डागोर ने की तथा मंच पर जिला संघ चालक विजय प्रकाश तिवारी भी उपस्थित रहे। पथसंचलन में महावीर बस्ती के सभी स्वयंसेवक जिसमे व्यापारी बंधु किसान ,युवा बाल स्वयं सेवक आदि शामिल रहे। महावीर बस्ती के संचलन मे बड़ा बाजार ,छोटा बाजार, बुंदेलखंडी मोहल्ला ,डागोर मोहल्ला, जैन मोहल्ला ,जीन मोहल्ला बर्मा कॉलोनी क्षेत्र के अधिकांश स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे जगह-जगह हुआ स्वागत संचलन मार्गपर महिला पुरुषों द्वारा पुष्प बर्षा एवं रंगोली सजा कर स्वागत किया गया।

  • Related Posts

    कार्बाइड गन एवं सुतली बम से घायलों का शासन – प्रशासन ने अस्पताल में जाना हाल

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (भोपाल)। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एमपी नगर), तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार(एमपी नगर), सीएसपी श्री कश्यप के…

    Read more

    मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान,अर्थव्यवस्था होगी सशक्त

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मंत्रालय में बैठक हुई।…

    Read more

    You cannot copy content of this page