
बरेली,17 अगस्त 2025
प्रदीप धाकड़ मो.9425654291
श्री कृष्ण जन्मअष्टमी के अवसर पर नगर बरेली में हिन्दु उत्सव समिति द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने पूजन कर विधिवत् आयोजन का शुभारंम्भ किया। आज दूसरे दिन नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी की उपस्थिति में नगर की रविदास अखाड़ा,श्री गणेश समिति,वाल विद्या समिति की टोली ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें श्री गणेश समिति की टोली ने मटकी फोड़कर 21 हजार रू की राशि का पुरूषकार जीता। साथ ही वाल विद्या समिति के बच्चो को 11 सौ रू की राशि प्रदान की गई। आयोजन में प्रथम पुरूषकार की राशि शिवाजी फाउडेशन के अध्यक्ष अभिज्ञान पटेल,11 सौ रू की प्रोत्साहन राशि पार्षद प्रतिनिधि श्याम पटेल द्वारा समिति को प्रदान की गई। नगर परिषद बरेली द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सहयोग किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी द्वारा विजेता टीम को पुरूषकार की राशि दी गई।,कार्यक्रम में हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश वबेले,पूर्व हि.उ.स.हरिसिंह खोजर,पूर्व हि.उ.स.किशोर श्रीवास्तव,पार्षद पूरन सिंह धाकड़,पार्षद प्रतिनिधि भरत शर्मा,दुर्गा धाकड़,अखिल खरे,अनिल धाकड़,लक्ष्मी रेकवार की उपस्थिति रही।