सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।

बरेली। बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एवं खेल महासंघ के संविधान के नियम 6 के तहत बरेली निवासी राजेश ठाकुर को बीपीएड संघ जिला रायसेन, मध्यप्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही कोषाध्यक्षपद पर राहुल धाकड़ ,सचिव भगवान सिंह धाकड़, सह सचिव सोमेश शर्मा मीडिया ,प्रभारी डालचंद चंदेल को बनाया गया है यह दायित्व प्रदेश संयोजक राधेश्याम मारू, प्रभारी विष्णु लववंशी और भोपाल संभाग प्रभारी प्रकाश राय की अनुशंसा पर सौंपा गया। संगठन ने जिला रायसेन में गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने, प्रदेश, जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर संगठन को संगठित करने और संगठन में सक्रियता लाने के निर्देश दिए हैं। राजेश ठाकुर और टीम की नियुक्ति पर सिटी बीट न्यूज परिवार, शुभचिंतकों, मित्रों ने बधाई देकर उज्वल भविष्य की कामना की है ।












